जेसीपीओए के बारे में यूकिया अमानो से हेल्गा श्मिद की महत्वपूर्ण वार्ता
(last modified Sat, 07 Oct 2017 15:14:30 GMT )
Oct ०७, २०१७ २०:४४ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए के बारे में यूकिया अमानो से हेल्गा श्मिद की महत्वपूर्ण वार्ता

यूरोपीय संघ की विदेश नीति की उपप्रभारी हेल्गा श्मिद ने जेसीपीओए के बारे में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो से मुलाक़ात की।

मेहर न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति की उपप्रभारी हेल्गा श्मिद ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो से विएना में मुलाक़ात में जेसीपीओए के पूर्ण क्रियान्वयन और इसकी पुष्टि के बारे में एजेन्सी की ओर से जारी की गयी आठ रिपोर्ट के बारे में विचार विमर्श किया।

इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो ने लाॅस एंजलस टाइम्ज़ से साक्षात्कार में ईरान के परमाणु समझौते का बचाव किया और कहा कि परमाणु हथियारों के बारे में चिंता, परमाणु ऊर्जा के सकारात्मक आयामों पर पर्याप्त ध्यान न दिए जाने का कारण बनती है।

ज्ञात रहे कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने अब तक अपनी आठ रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि की है कि ईरान परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध रहा है और एजेन्सी की निरंतर निगरानी के बावजूद अमरीका इस बात पर बल देता रहा है कि ईरान समझौते पर प्रतिबद्ध नहीं रहा है।

12 अक्तूबर को डोनल्ड ट्रम्प जेसीपीओए के बारे में फ़ैसला कर सकते हैं और इसी प्रकार ईरान के बारे में अपनी सरकार की व्यापक नीतियों की घोषणा कर सकते हैं।

यद्यपि 15 अक्तूबर को ट्रम्प सरकार की ओर से ईरान द्वारा जेसीपीओए पर प्रतिबद्धता के बारे में दी गयी समय 90 की समय सीमा समाप्त हो जाएगी किन्तु मीडिया के अनुसार डोनल्ड ट्रम्प इस समय सीमा से तीन पहले ही एक भाषण में अपने दृष्टिकोण की घोषण करेंगे।

वाशिंग्टन पोस्ट ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अगले सप्ताह ट्रम्प ईरान द्वारा जेसीपीओए पर ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्टि नहीं करेंगे और फ़ैसला कांग्रेस पर छोड़ देंगे। (AK)

टैग्स