ट्रम्प झूठ बोल रहे हैैंः जान केरी
(last modified Fri, 13 Oct 2017 03:33:00 GMT )
Oct १३, २०१७ ०९:०३ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प झूठ बोल रहे हैैंः जान केरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार पौने एक बजे परमाणु समझौते के बारे में वाशिंग्टन के दृष्टिकोण की घोषणा करेंगे।

अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री जान केरी ने ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य होने वाले परमाणु समझौते के संबंध में इस देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संभावित फैसले की तीव्र आलोचना की है।

उन्होंने गत रात्रि परमाणु समझौते के बारे में डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण के अवसर पर बल देकर कहा कि ट्रम्प इस अंतरराष्ट्रीय समझौते के बारे में अमेरिकी लोगों से झूठ बोल रहे हैं।

अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री ने कहा कि वाशिंग्टन का परमाणु समझौते से निकलना खतरनाक होगा और अमेरिका के अलग- थलग पड़ने का कारण बनेगा।

वाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकबी सैन्डर्ज़ ने गत रात्रि घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार पौने एक बजे परमाणु समझौते के बारे में वाशिंग्टन के दृष्टिकोण की घोषणा करेंगे।

अमेरिका के आंतरिक कानून के अनुसार वाशिंग्टन को चाहिये कि वह हर 90 दिन में एक बार एक ईरान के परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्ध होने की रिपोर्ट इस देश की कांग्रेस में पेश करे। इस रिपोर्ट को पेश करने के लिए ट्रम्प के पास 15 अक्तूबर तक का समय है।

पश्चिमी संचार माध्यमों ने घोषणा की है कि ट्रम्प संभवतः इस रिपोर्ट में ईरान के परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्ध रहने की पुष्टि नहीं करेंगे।

 

अगर ट्रम्प यह घोषणा करते हैं कि ईरान परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्ध नहीं रहा है तो अमेरिकी कांग्रेस के पास 90 दिनों का समय होगा कि वह परमाणु समझौते के कारण जो प्रतिबंधित रुक गये हैं उन्हें एक बार फिर से लागू करने के बारे में निर्णय ले।

अगर कांग्रेस प्रतिबंधों को फिर से बहाल करने के पक्ष में वोट देती है तो अमेरिका परमाणु समझौते से निकल जायेगा।

ज्ञात रहे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परमाणु समझौते को एक खतरनाक समझौते की संज्ञा दे चुके हैं और वह इस समझौते को खत्म किये जाने के इच्छुक हैं। MM

 

टैग्स