ईरान के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना चाहता है ब्रिटेन
(last modified Thu, 02 Nov 2017 15:00:29 GMT )
Nov ०२, २०१७ २०:३० Asia/Kolkata
  • ईरान के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना चाहता है ब्रिटेन

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश ईरान के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देना चाहता है।

ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने ईरान की ओर से जेसीपोओए के प्रति कटिबद्ध रहने पर आईएईए द्वारा बारंबार की गई पुष्टि का स्वागत करते हुए कहा कि लंदन, तेहरान के साथ अपने व्यापरिक संबंधों को आगे बढ़ाना चाहता है।

उन्होंने ब्रिटिश संसद के निचले सदन में विदेश मामलों की समिति की बैठक में कहा कि ब्रिटिश सरकार उन कंपनियों का समर्थन करेगी  जो ईरान के साथ व्यपार करने के इच्छुक हैं। जॉनसन का कहना था कि अमेरिका के ज़रिए तेहरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों से हमारी कंपनियां चिंतित न हों।

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि ईरान के साथ व्यपार में पहली स्थिति फिर से पैदा हो।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं देश की सरकार की ओर से सभी कंपनियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वे बिना किसी दबाव के ईरान के साथ व्यापर कर सकती हैं। उन्होंने बल देकर कहा कि हम ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते का सम्मान करते हैं और नहीं चहाते कि अमेरिकी प्रतिबंधों से घबराकर देश की कोई भी कंपनी तेहरान से व्यापार करने से बचे। (RZ)