कोरिया संकट के बीच मध्यस्तता के लिए आगे आया क़ज़ाक़िस्तान
Jan १९, २०१८ १२:५२ Asia/Kolkata
क़ज़्ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति ने कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु संकट के समाधान के लिए मध्यस्तता की तत्परता जताई है।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार क़ज़्ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति "नूर सुल्तान नज़रबायेफ़" ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा है कि वे कोरिया संकट के समाधान के उद्देश्य से मध्यस्तता के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पियुंगयांग को वार्ता की मेज़ पर लाने के लिए छह पक्षीय वार्ता को सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञात रहे कि कोरिया प्रायद्वीप के संबन्ध में अमरीका की शत्रुतापूर्ण नीतियों के चलते छह पक्षीय वार्ता सन 2008 से रुकी हुई है। छह पक्षीय वार्ता का उद्देश्य, कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु मामले का समाधान करना है जिसमें अमरीका, चीन, जापान, रूस और दोनों कोरिया।
टैग्स