शिशुओं के लिए पाकिस्तान सबसे ख़तरनाक देशः यूनीसेफ़
बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विश्व स्तर पर काम करने वाली संस्था यूनीसेफ का कहना है कि बच्चों के जन्म की दृष्टि से पाकिस्तान बहुत ही जोखिम भरा देश है।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार निन्म स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं के कारण पाकिस्तान में पैदा होने वाले 1000 बच्चों में से 46 बच्चे अपने जन्म के एक महीने के भीतर मर जाते हैं।
यूनिसेफ ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि नवजात बच्चों के जन्म के लिहाज़ से पाकिस्तान, विश्व का सबसे अधिक जोखिम भरा देश है। यूनिसेफ के अनुसार नवजात संबंधी मृत्यु दर को देखते हुए बच्चों के जन्म के लिहाज से पाकिस्तान संसार का सबसे जोखिमभरा देश है। सन 2016 में पाकिस्तान में जन्मे प्रति हजार बच्चों में से 46 बच्चों की मौत, एक महीने का होने से पहले हो गई।
वहीं पर यूनिसेफ की रिपोर्ट में भारत को उन दस देशों में रखा गया है जहां नवजात बच्चों को जीवित रखने के लिए सर्वाधिक ध्यान देने की ज़रूरत है। यूनिसेफ, बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था है। रिपोर्ट में जन्म के लिए जापान, आइसलैंड और सिंगापुर को सबसे सुरक्षित देश बताया गया है जहां जन्म लेने के पहले 28 दिनों में प्रति हजार बच्चों पर मौत का केवल एक मामला सामने आता है।