बांग्लादेश ने तलब किया म्यांमार के राजदूत को
https://parstoday.ir/hi/news/world-i58629-बांग्लादेश_ने_तलब_किया_म्यांमार_के_राजदूत_को
बांग्लादेश के विदेशमंत्रालय में म्यांमार के राजदूत को तबल किया गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०२, २०१८ १७:५७ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश ने तलब किया म्यांमार के राजदूत को

बांग्लादेश के विदेशमंत्रालय में म्यांमार के राजदूत को तबल किया गया।

रोएटर के अनुसार बांग्लादेश की राजधानी ढाका में म्यांमार के राजदूत को तलब करके आपत्ति दर्ज कराई गई।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि शुक्रवार को ढाका में म्यांमार के राजदूत को तलब करके इस बात पर आपत्ति जताई गई कि बांग्लादेश से मिलने वाली म्यांमार की सीमा के उस भाग में सैनिकों की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है जहां पर रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थी, शरण लिए हुए हैं।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि म्यांमार, सीमा के इस भाग से अपने सैनिकों की संख्या को घटाए।  इस बयान के अनुसार सैनिकों की संख्या में वृद्धि से सीमा पर तनाव बढ़ेगा।  बयान में यह भी कहा गया है कि म्यांमार की इस कार्यवाही से रोहिंग्या मुसलमनों की स्वदेश वापसी की प्रक्रिया में भी विघ्न पड़ सकता है।  म्यांमार की सरकार ने सीमा पर रोहिंग्या मुसलमानों की गतिविधियों के बहाने, बांग्लादेश से मिलने वाली अपनी सीमा पर सैनिकों की संख्या में वृद्धि की है।

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त 2017 को राख़ीन प्रांत में म्यांमार के सैनिकों और बौद्ध चरमपंथियों की हिंसक कार्यवाही के कारण बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान अपना घरबार छोड़कर पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए थे।