अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने पाक प्रधानमंत्री को वार्ता का निमंत्रण दिया
(last modified Sun, 18 Mar 2018 12:10:37 GMT )
Mar १८, २०१८ १७:४० Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने पाक प्रधानमंत्री को वार्ता का निमंत्रण दिया

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाकान अब्बासी को द्विपक्षीय व्यापक वार्ता के लिए काबुल दौरे का निमंत्रण दिया है जिसका उद्देश्य दोनों देशो के बीच ख़राब संबंधों को बेहतर बनाकर उसे मज़बूत लाइन पर संवारना है।

अशरफ़ ग़नी ने शाहिद ख़ाकान अब्बास को सरकारी दौरे का निमंत्रण प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ़्टिनेंट जनरल रिटार्यड नासि जन्जूआ से मुलाक़ात के दौरान दिया।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जन्जूआ अपने अफ़ग़ान समकक्ष हनीफ़ अत्मर के निमंत्रण पर अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर थे।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने नासिर जन्जूआ से मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाक़ात हुई और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के लिए सरकारी दौरे का निमंत्रण पेश किया है।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने "काबुल प्रासेस" कांफ़्रेंस में तालेबान से वार्ता और पाकिस्तान से ख़राब संबंधों को बेहतर बनाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता शुरु करने का इशारा दिया था।

जिसके जवाब में पाकिस्तान ने अशरफ़ ग़नी के बयान को अच्छा बताया था और विदेशमंत्री ख़ाजा आसिफ़ ने जवाब में कहा कि हम उनकी पेशकश का स्वागत करते हैं और तालेबान से सीधे बातचीत करेंगे, यह अच्छी कार्यवाही है जिसका समर्थन किया जाना चाहिए।

इस बारे में तालेबान की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया और उनकी चुप्पी का अर्थ समझा जा रहा है कि वह आधिकारिक निमंत्रण प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि अशरफ़ ग़नी और लेफ़्टिनेंट जनरल रिटायर्ड नासिर जन्जूआ की मुलाक़ात में सीमा पार आतंकवादियों, क्रिमनल नेटवर्क और मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध संयुक्त और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गयी है।

इस बारे में पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल क़मर जावेद बाजवा ने एक पत्रकार के जवाब में कहा था कि वह अफ़ग़ान राष्ट्रपति से सीधे संपर्क में हैं और दोनों ही बेहतर संबंधों की ओर सकारात्मक रुझान रखते हैं।

ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मार्ग अपनाए गये हैं जिनमें "अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान एक्शन प्लान फ़ार पीस एंड सोलीडेर्टी" था जिसका उद्देश्य राजनैतिक, आर्थिक, सामरिक और ख़ुफ़िया स्तर पर सकारात्मक द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना था किन्तु दोनों देशों की ओर से कुछ मामलों पर सहमति नहीं हो सकी। (AK)

टैग्स