काबुल में फिर बम धमाका हुआ
(last modified Sun, 25 Mar 2018 00:57:45 GMT )
Mar २५, २०१८ ०६:२७ Asia/Kolkata
  • 17 मार्च 2018 को काबुल में हुए काम बम धमाके के घटना स्थल पर जांच करते सुरक्षा बल के जवान  (एएफ़पी के सौजन्य से)
    17 मार्च 2018 को काबुल में हुए काम बम धमाके के घटना स्थल पर जांच करते सुरक्षा बल के जवान (एएफ़पी के सौजन्य से)

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाका हुआ है।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को यह बम धमाका उस स्थान पर हुआ जहां लोग इस देश में ख़राब सुरक्षा स्थिति के ख़िलाफ़ धरना दे रहे थे।

इस धमाके बारे में और ब्योरे का इंतेज़ार है। यह पिछले 36 घंटे में दूसरा धमाका है।

इससे पहले शुक्रवार को दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के केन्द्र लश्करगाह शहर में एक स्पोर्ट काम्पलेक्स के निकट बम धमाका हुआ था जिसमें 15 लोग हताहत और 40 अन्य घायल हुए थे।

रिपोर्ट मिलने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इन दोनों धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी। (MAQ/N)

टैग्स