आतंकवाद से संघर्ष में क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग आवश्यक हैः अशरफ़ ग़नी
(last modified Tue, 27 Mar 2018 16:26:24 GMT )
Mar २७, २०१८ २१:५६ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद से संघर्ष में क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग आवश्यक हैः अशरफ़ ग़नी

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा है कि आतंकवाद से संघर्ष अफ़ग़ानिस्तान से विशेष नहीं है और सभी क्षेत्रीय देशों को चाहिए कि वह आतंकवादी गुटों से संघर्ष का प्रयास करें।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने मंगलवार को उज़्बेकिस्तन की राजधानी ताशक़दं में अफ़ग़ानिस्तान के बारे में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण देते हुए आतंकवादी गुटों को क्षेत्रीय देशों के लिए बड़ा ख़तरा बताया और कहा कि इस ख़तरनाक समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहमति बहुत ज़रूरी है।

श्री अशरफ़ ग़नी ने यह बयान करते हुए कि अफ़ग़ानिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से संघर्ष में बहुत अधिक बलिदान दिए हैं, कहा कि अफ़ग़ान सुरक्षा बल अब तक आतंकवादी गुट दाइश के एक हज़ार से अधिक आतंकियों को ढेर कर चुके हैं।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा कि उनकी सरकार क्षेत्रीय देशों के साथ एक मज़बूत और संयुक्त अर्थव्यवस्था चाहती है, कहा कि चाबहार बंदरगाह जैसी संयुक्त परियोजनाएं इस लक्ष्य को प्राप्त करने का आरंभिक बिन्दु है।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा की आपूर्ती और क्षेत्रीय सहयोग के नाम से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक उज़्बेकिस्तान की मेज़बानी में सोमवार को आरंभ हुई जिसमें दुनिया के 20 देशों के अधिकारियों ने भाग लिया। (AK)

टैग्स