अश्वेत अमेरिकी नागरिक की जान की क़ीमत केवल 4 डॉलर
(last modified Sun, 03 Jun 2018 10:27:56 GMT )
Jun ०३, २०१८ १५:५७ Asia/Kolkata
  • अश्वेत अमेरिकी नागरिक की जान की क़ीमत केवल 4 डॉलर

अमेरिका की एक अदालत ने पुलिस द्वारा मारे गए एक अश्वेत नागरिक की जान की क़ीमत केवल 4 डॉलर लगाई है और पुलिस विभाग को आदेश दिया है कि मृतक के परिवार वालों को चार डॉलर हर्जाना दिया जाए।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की एक अदालत ने इस देश के अश्वेत नगरिक की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को यह कहते हुए बरी कर दिया है कि उसने अपने अधिकार का सही इस्तेमाल किया है। इंसानियत का मज़ाक उड़ाने वाले अमेरिकी अदालत के जज ने पीड़ित के परिवार वालों को प्रतीकात्मक रूप में चार डॉलर हर्जाना देना का आदेश दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर 4 डॉलर देने में पुलिस विभाग असमर्थ रहती है तो उसको भी न दिया जाए। अमेरिकी अदालत के इस नस्लभेदी निर्णय के बाद इस देश की जनता में रोष व्यक्त करते हुए कई शहरों में अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में तीन बच्चों के पिता अश्वेत अमेरिकी नागरिक को एक पुलिसकर्मी ने उसके घर के सामने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी और अब अमेरिकी अदालत का यह फ़ैसला कि उसके घर वालों को चार डॉलर हर्जाना दिया जाए, उस मृत अश्वेत नागरिक का एक बार फिर अपमान है। वैसे तो अमेरिका से आए दिन इस देश की पुलिस द्वारा अश्वेतों के साथ किए जा रहे नस्लभेदी व अवमानीय व्यवहार की ख़बरें मीडिया में आती ही रहती थीं लेकिन अब अमेरिकी अदालतें भी इस देश के अश्वेत नागरिकों के साथ खुलकर रंगभेदी व्यवहार करने लगीं हैं। (RZ)

 

टैग्स