ट्रम्प के हर ट्वीट से अंतर्राष्ट्रीय बज़ार में तेल की क़ीमतों पर पड़ रहा है असर
तेल उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक) में ईरान के प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करने बंद नहीं किए तो तेल की क़ीमतों में इसी तरह वृद्धि जारी रहेगी।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ओपेक की प्रबंध समिति में ईरान के प्रतिनिधि हुसैन काज़ीमपुर अर्दबेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति के नए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रम्प के भड़काऊ और अनैतिक ट्वीट के कारण, अंतर्राष्ट्रीय बज़ार में तेल की क़ीमत में 10 डॉलर की वृद्धि हुई है। अर्दबेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को संबोधित करते हुए कहा कि वह तुरंत अपने ट्वीट करना बंद करें और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी का सिसिला जारी रहेगा।
ओपेक की प्रबंध समिति में ईरान के प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि पिछले 30 वर्षों के दौरान तेल की कीमतों को निर्धारित करने में ओपेक की कोई भूमिका नहीं रही है क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां और वित्तीय संस्थान तेल की क़ीमतों को अपने फ़ायदे के लिए प्रभावित करते रहते हैं। हुसैन काज़ीमपुर अर्दबेली ने कहा कि एक ओर अमेरिका, प्रमुख तेल उत्पादक देशों और संस्थानों के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाता है और दूसरी ओर वह ओपेक पर दबाव बनाता है कि वे तेल की क़ीमतों में कमी लाए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करके एक बार फिर ओपेक को अंतर्राष्ट्रीय बज़ार में लगातार बढ़ रही तेल की क़ीमतों के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए इस संस्था से मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके तेल की क़ीमतों में कमी लाए। (RZ)