इंडोनेशिया में भूकंप के कारण हुई तबाही पर ‘दुखी‘ हैं राष्ट्र संघ के महासचिव
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पूर्वी इंडोनेशिया के लोमबोक में आए भूकंप के कारण हुई जानी-माली तबाही एक बयान जारी करके गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि, “हम भूकंप पीडि़तों के परिवार वालों, इंडोनेशिया की सरकार और वहां की जनता के प्रति अपना दुख व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।” राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो संयुक्त राष्ट्र संघ भूकंप ग्रस्त इलाक़ों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों में सहायाता देने के लिए तैयार है।
इस बीच इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द रेड क्रास एंड रेड क्रीसेंट सोसाइटीज़ (आईएफआरसी) ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि इंडोनेशिया में आए भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर भूकंप ग्रस्त इलाक़ों में भय का माहौल है। लोग अपने-अपने घरों को छोड़ कर जा रहे हैं। आईएफआरसी के मुताबिक़, अब तक सैकड़ों घायलों का इलाज किया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद घायलों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक़, इंडोनेशिया के लोमबोक में आए भूकंप के कारण कम से कम 98 लोगों की जान जा चुकी है, जबिक सैकड़ों लोग घायल और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप से हज़ारों घरों को भारी नुक़सान पहुंचा है और करीब 10,000 लोगों को द्वीप छोड़ कर जाना पड़ा है।
ज्ञात रहे कि इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप में 5 अगस्त को आए भूकंप से एक सप्ताह पहले भी इस इलाक़े में 6.4 की तीव्रता से भूकंप आया था जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गये थे और 150 से अधिक लोग घायल एवं हज़ारों लोग विस्थापित हो गए थे। (RZ)