काबुल में विस्फोट कई हताहत और घायल
(last modified Wed, 15 Aug 2018 13:52:39 GMT )
Aug १५, २०१८ १९:२२ Asia/Kolkata
  • काबुल में विस्फोट कई हताहत और घायल

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार बुधवार को एक आत्मघाती, काबुल के एक शिक्षा केन्द्र में घुस गया।  काबुल के "दश्ते बरची" क्षेत्र में पहुंचकर इस आत्मघाती ने वहां पर विस्फोट कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 20 से अधिक घायल हो गए।  विस्फोट की भीषणता के दृष्टिगत मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना पाई जाती है।

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने इस विस्फोट में तालेबान के हाथ होने का इन्कार किया है।  समाचार लिखे जाने तक किसी ने विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी।

ज्ञात रहे कि हालिया कुछ महीनों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के कई नगरों विशेषकर राजधानी काबुल में कई विस्फोट हुए हैं।

टैग्स