अमरीका, नाराज़ लोगों ने साइलेंट सैम की प्रतिमा ध्वस्त कर दिया
(last modified Tue, 21 Aug 2018 14:58:02 GMT )
Aug २१, २०१८ २०:२८ Asia/Kolkata
  • अमरीका, नाराज़ लोगों ने साइलेंट सैम की प्रतिमा ध्वस्त कर दिया

नस्लभेद के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले अमरीकी नागरिकों ने साइलेंट सैम की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नस्लभेद और गोरों की कालों पर प्राथमिकता के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों लोग उत्तरी कैरोलीना के विश्वविद्यालय घुस गये और उन्होंने साइलेंट सैम की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया। साइलेंस सैम की प्रतिमा, अमरीकी सेना के सिपाहियों की यादगार के रूप में लगाया गया था।

इस घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल की गयी है जिनमें प्रदर्शनकारियों को साइलेंट सैम की प्रतिमा को ध्वस्त करने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। उसके बाद अरमीकी पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए साइलेंट साम की प्रतिमा के आसपास घेरा लगाकर पहरा बिठा दिया।

इससे पहले संयुक्त अमरीका के सिपाहियों की यादगारी प्रतिमा लगाने के विरुद्ध एक छात्र ने ख़ून के चिन्ह के रूप में उस पर लाल रंग फेंक दिया था। कहा जा रहा है कि उक्त छात्र के विरुद्ध मुक़द्दमा चलाया जाएगा जिसके विरुद्ध सोमवार की रात प्रदर्शन किए गये हैं। (ak)

टैग्स