अमरीकी स्कूल में फिर गोलीबारी
(last modified Wed, 12 Sep 2018 13:05:45 GMT )
Sep १२, २०१८ १८:३५ Asia/Kolkata
  • अमरीकी स्कूल में फिर गोलीबारी

अमरीका के उत्तरी लास वेगास के एक हाई स्कूल के परिसर में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है। 

इस  घटना के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।  ज़ी न्यूज के अनुसार कार्यवाहक पुलिस प्रमुख जस्टिन रॉबर्ट्स ने संवाददाताओं को बताया कि कैन्यॉन स्प्रिंग्स हाई स्कूल के बेसबॉल फील्ड में 18 वर्षीय एक युवक पड़ा मिला।  इसको गोली लगी हुई थी जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।  रॉबर्ट्स ने बताया कि पुलिस ने वहां की तलाशी ली।  दूसरी ओर शिकागो में एक स्कूल में गोलीबारी में 3 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

 ज्ञात रहे कि अमेरिका में हर साल स्कूल में अपने साथ पढ़ रहे बच्चो को मारने की दर्जनों वारदात सामने आती रहती हैं. माना जा रहा हैं की इस प्रकार की गोलीबारी की वारदात का मुख्य कारण आसानी से हथियार उपलब्ध होना हैं।

माना जाता है कि अमरीका में सक्रिय हथियार लॉबी पर लगाम लगाने की मांग के बावजूद अभी तक कोई भी परिणाम नहीं मिल पाया है।  प्रतिवर्ष अमेरिका में होने वाली ऐसी दर्जनों घटनाओ के कारण सैकड़ो अमरीकी छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।