मोहम्मद सलाह ने एक बार फिर जीता अफ़्रीक़ा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का ताज
(last modified Sun, 16 Dec 2018 15:16:18 GMT )
Dec १६, २०१८ २०:४६ Asia/Kolkata
  • मोहम्मद सलाह ने एक बार फिर जीता अफ़्रीक़ा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का ताज

मिस्र के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने एक बार फिर अफ़्रीक़ी देशों के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए अफ़्रीक़ा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल ख़िलाड़ी का ताज प्राप्त किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़ मिस्र और इंग्लिश फुटबॉल क्लब लीवरपूल के स्टार खिलाड़ी 26 वर्षीय मोहम्मद सलाह को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ अफ़्रीक़ी खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला है। मोहम्मद सलाह के मुक़ाबले में अफ़्रीक़ा के ही मेहदी बनातिया, क्लीदू कोलीबेली, माने, थामस और पार्टे कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन मोहम्मद सलाह ने उनको हराकर लगातार दूसरी बार यह सम्मान अपने नाम किया है।

इससे पहले मोहम्मद सलाह इंग्लिश प्रीमियर लीग के प्लेयर ऑफ द एयर का भी ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने लिवरपूल के पिछले सीज़न में खेले गए 52 मैचों में 44 गोल किए थे। पुरस्कार जीतने के बाद मोहम्मद सलाह ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अगले साल भी इस अवॉर्ड को जीतने का भरपूर प्रयास करेंगे।

ज्ञात रहे कि मिस्र के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह वर्ष 2017 में भी अफ़्रीक़ा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे। (RZ)

 

टैग्स