अशरफ़ ग़नी के कार्यकाल में 45 हज़ार सुरक्षाकर्मी मारे गये
(last modified Sat, 26 Jan 2019 09:22:58 GMT )
Jan २६, २०१९ १४:५२ Asia/Kolkata
  • अशरफ़ ग़नी के कार्यकाल में 45 हज़ार सुरक्षाकर्मी मारे गये

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा है कि उनके राष्ट्रपति काल में सितम्बर 2014 से अब तक 45 हज़ार अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं।

डावोस में वर्ल्ड एकोनामिक फ़ोरम को संबोधित करते हुए अशरफ़ ग़नी नेक हा कि जबसे उन्होंने राष्ट्रपति पद संभाला है उस समय से सुरक्षा बल के 45 हज़ार जवान मारे जा चुके हैं।

उनका कहना था कि जब से मैं राष्ट्रपति बना हूं तब से 45 हज़ार सुरक्षाकर्मियों ने बलिदान किया है और इस दौरान विदेशी नुक़सान की संख्या 72 से कम है और इससे प्रतीत होता है कि युद्ध कौन लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफ़ग़ानिस्तान की आवश्यकता है जहां एक ओर अमरीकी, यूरीय और दूसरे राष्ट्रों की रक्षा करना है वहीं अपने नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा और अपनी संस्थाएं मज़बूत हों।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति के बयान के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में जारी तनाव में प्रतिदिन के आधार पर 28 हज़ार से अधिक अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों को मारा जाता है जो एक ख़तरनाक स्थिति को बयान करता है।

पिछले वर्ष नवम्बर में अशरफ़ ग़नी ने कहा था कि 2015 के आरंभ से मारे जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या 28 हज़ार है या प्रतिदिन 20 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे जाते हैं। (ak)

टैग्स