इथोपियन एयरलाइन्ज़ का विमान हादसे का शिकार, विमान पर सवार सभी 157 लोगों की मौत
(last modified Sun, 10 Mar 2019 09:40:23 GMT )
Mar १०, २०१९ १५:१० Asia/Kolkata
  • इथोपियन एयरलाइन्ज़ का विमान हादसे का शिकार,  विमान पर सवार सभी 157 लोगों की मौत

इथोपियन एयरलाइन्ज़ का नैरोबी जाने वाला विमान रविवार तड़के हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में 149 यात्री और कर्मी दल 8 सदस्यों सहित कुल 157 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सभी 157 लोगों की मौत हो गयी।

इथोपियन एयरलाइन्ज़ के प्रवक्ता ने रोयटर्ज़ को इस हादसे की सूचना दी।

इथोपिया के राष्ट्रीय प्रसारण केन्द्र ने इथोपियन एयरलाइन्ज़ के सूत्र के हवाले से बताया कि इस दुर्घटना में कोई ज़िन्दा नहीं बचा।

इथोपियन एयरलाइन्ज़ की उड़ान ईटी-302 राजधानी अदीस अबाबा से 62 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में बिशोफ़्तू क़स्बे के निकट दुर्घटना का शिकार हुआ। इस एयरलाइन ने बताया कि हादसे का शिकार होने वाला विमान बोइंग 737-800 एमएएक्स था। एयरलाइन्ज़ के प्रवक्ता ने अपना नाम ज़ाहिर नहीं किया।

इस हादसे में लोगों के मरने की सूचना है लेकिन रिपोर्ट मिलने तक निश्चित संख्या का एलान नहीं हुआ था।

इथोपिया के प्रधान मंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीटर हैंडल से हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को सांत्वना संदेश भेजा।

इस घटना पर ईरान ने इथोपियाई राष्ट्र, जनता और हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को सांत्वना दी।(MAQ/N)

 

 

 

टैग्स