मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने की नौरोज़ पर हमले की निंदा
(last modified Thu, 21 Mar 2019 12:23:36 GMT )
Mar २१, २०१९ १७:५३ Asia/Kolkata
  • मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने की नौरोज़ पर हमले की निंदा

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने इस देश की राजधानी में नौरोज़ के अवसर पर किये जाने वाले आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने गुरूवार को कहा कि काबुल के "कार्तेसख़ी" नामक ज़ियारतगाह पर किया जाने वाला हमला सांस्कृतिक मूल्यों से खुली शत्रुता का परिचायक है क्याोंकि जहां पर हमला किया गया वहां पर नौरोज़ से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित चल रहा था।अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि क्रूर आतंकवादियों ने इस प्रकार की हिंसक कार्यवाहियां करके अफ़ग़ानिस्तान की जनता के साथ अपनी शत्रुता का परिचय दिया है।  उन्होंने कहा कि पशुओं की प्रवृत्ति वाले इन आतंकवादियों ने सिद्ध कर दिया है कि वे मानवताविरोधी कार्यवाहियों को छोड़ने वाले नहीं हैं।

ज्ञात रहे कि गुरूवार की सुबह काबुल में स्थित "कार्तेसख़ी" नामक ज़ियारतगाह पर नौरोज़ मनाया जा रहा था इसी बीच यहां पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 6 लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए।

टैग्स