ईरान से गैस खरीदने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने युरोपीय संघ व अमरीका को लिखे पत्र!
(last modified Mon, 13 May 2019 11:21:57 GMT )
May १३, २०१९ १६:५१ Asia/Kolkata
  • ईरान से गैस खरीदने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने युरोपीय संघ व अमरीका को लिखे पत्र!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने युरोपीय संघ और अमरीका के राष्ट्राध्यक्षों को पत्र भेजकर, ईरान से गैस खरीदने के बारे में उनका रुख पूछा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अमरीका और युरोपीय संघ के नेताओं को पत्र लिखे जाने का उल्लेख करते हुए कहा है कि अगर प्रतिबंधों के बारे में कोई समस्या न हो तो इस्लामाबाद, तत्काल गैस पाइप लाइन परियोजना को अंतिम रूप देगा और इस संदर्भ में अपने वचनों का पालन करेगा। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंध, गैस पाइप लाइन परियोजना की राह में सब से बड़ी बाधा हैं और अगर इस्लामाबाद को प्रतिबंधों की चिंता न हो तो वह ईरान से गैस खरीदने में देर नहीं करेगा। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी , ईरानी अधिकारियों के साथ इस समस्या का समाधन खोज लेंगे। 

याद रहे पाकिस्तान को ऊर्जा के अभाव का सामना है लेकिन ईरान से शांति गैस पाइप लाइन परियोजना  स्वंय उसकी वजह से अब तक पूरी नहीं हो पायी है। (Q.A.)

टैग्स