अफ़ग़ान राष्ट्रपति पाकिस्तान का महत्वपूर्ण दौरा करने वाले हैं
(last modified Wed, 26 Jun 2019 15:07:19 GMT )
Jun २६, २०१९ २०:३७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ान राष्ट्रपति पाकिस्तान का महत्वपूर्ण दौरा करने वाले हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के निमंत्रण पर अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी गुरुवार को दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर पहुंच रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ान राष्ट्रपति के साथ इस देश के वरिष्ठ मंत्रियों, वरिष्ठ सलाहकारों, अधिकारियों और व्यापारियों का एक शिष्टमंडल भी होगा।

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफ़ग़ान राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति डाक्टर आरिफ़ अलवी से मुलाक़ात करेंगे जबकि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता करेंगे।

द्विपक्षीय मुलाक़ातों और वार्ताओं में राजैतिक, व्यापारिक, आर्थिक, सुरक्षा, शांति, शिक्षा और जनस्तर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार को मज़बूत करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति लाहौर का दौरा भी करेंगे जहां वह बिज़नेस फ़ोरम में भाग लेंगे जिसमें दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल मौजूद होंगे।

यह अफ़ग़ान राष्ट्रपति का तीसरा पाकिस्तान दौरा होगा जो हाल ही में शांति और स्थिरता के लिए अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान एक्शन प्लान के लिए पहली समीक्षा बैठक के बाद किया जा रहा है। (AK)

टैग्स