काबुल में धमाका, 20 मरे 50 घायल, उपराषट्रपति पद के उम्मीदवार बाल बाल बचे
(last modified Mon, 29 Jul 2019 11:01:51 GMT )
Jul २९, २०१९ १६:३१ Asia/Kolkata
  • 28 जुलाई 2019 को काबुल में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाकर हुए हमले की जगह से धुंआ उठता हुआ(एएफ़पी के सौजन्य से)
    28 जुलाई 2019 को काबुल में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाकर हुए हमले की जगह से धुंआ उठता हुआ(एएफ़पी के सौजन्य से)

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में भीषण धमाके में बड़ी संख्या में लोग मारे गए व घायल हुए।

कार बम के धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हुए। धमाके के बाद बंदूक़ से लड़ाई शुरु हुयी।

यह घटना रविवार को अफ़ग़ानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अमरुल्लाह सालेह के कार्यालय के निकट हुई।

अफ़ग़ान सरकार की ओर से सोमवार को जारी बयान में आया है कि इस हमले में राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के निकटवर्ती अमरुल्लाह सालेह मामूली रूप से घायल हुए।

इस बयान के अनुसार, धमाके के बाद सुरक्षा बलों और मिलिटेंट्स के बीच 6 घंटे तक फ़ायरिंग होती रही, जिसमें 4 आक्रमणकारी मारे गए। दोनों ओर से फ़ायरिंग के दौरान फंसे हुए 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

अफ़ग़ानिस्तान में इस तरह के हमले में आम तौर पर तालेबान और दाइश के आतंकी करते हैं।(MAQ/N)

टैग्स