अमेज़न में लगी आग, नहीं बन सकती अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का बहानाः जैर बोलसोनेरो
ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने अमेज़न में लगी आग के कारण अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की बात कहे जाने पर चिंता व्यक्त की है।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार जैर बोलसोनेरो ने कहा है कि संसार के अन्य जंगलों में भी अमेज़न की ही तरह आग लगती रहती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को किसी भी देश के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का विषय नहीं बनाया जा सकता। जैल बोलसोनेरो ने स्पष्ट किया है कि अमेज़न जंगल में लगी आग के लिए उनकी नीतियां ज़िम्मेदार नहीं हैं। इसी बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां ने अमेज़न में लगी आग को वैश्विक संकट बताया है। उन्होंने कहा है कि यह मुद्दा फ़्रांस में होने वाले जी-7 सम्मेलन के एजेन्डे में शामिल होगा। अमेज़न में लगी आग को लेकर पर्यावरणविदों ने गहरी चिंता जताई है।
ज्ञात रहे कि ब्राज़ील स्थित संसार के सबसे बड़े वर्षावन अमेज़न में लगी आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। ब्राजील में स्थित विश्व के सबसे बड़े वर्षावन अमेज़न में लगी हुई आग को नियंत्रित करने के लिए सेना से सहायता ली जा रही है। इस आग को लेकर दुनिया में कई जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेज़न में लगी आग के कारण ब्राज़ील के साओ पाउलो नगर पर धुंए का ग़ुबार छा गया है।