अमरीका अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को बाहर निकालने पर तालेबान के साथ सहमत, लेकिन सारे सैनिक नहीं निकाल रहा हैः रिपोर्ट
(last modified Mon, 26 Aug 2019 06:06:05 GMT )
Aug २६, २०१९ ११:३६ Asia/Kolkata
  • अमरीका अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को बाहर निकालने पर तालेबान के साथ सहमत, लेकिन सारे सैनिक नहीं निकाल रहा हैः रिपोर्ट

अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के बाहर निकलने के विषय पर तालेबान-अमरीका के बीच सहमति होने का समाचार है।

तुलू न्यूज़ ने, अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के बाहर निकलने के विषय पर तालेबान-अमरीका के बीच नवें चरण की बातचीत के अंत में दोनों पक्षों के बीच इस विषय पर सहमति होने की, सूचना दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, अमरीका 15-20 महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या 14000 से कम करके 5000 कर देगा।

इस रिपोर्ट में अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम सरकार के गठन के बारे में कोई उल्लेख नहीं था।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने शनिवार को अमरीका-तालेबान के बीच संभावित शांति समझौते की ओर इशारा करते हुए कहा था कि शांति समझौते पर काबुल सरकार की ओर से दस्तख़त होंगे, वरना, इसका कोई क़ानूनी आधार नहीं होगा।

यह ऐसी हालत में है कि कुछ मीडिया हल्क़ों ने इससे पहले तालेबान-अमरीका के बीच अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम सरकार के गठन पर सहमति होने की सूचना दी थी। (MAQ/N)

टैग्स