अमरीकी दूतावास के निकट काबुल में भीषण विस्फोट, 10 हताहत 40 ज़ख़्मी
(last modified Thu, 05 Sep 2019 07:27:56 GMT )
Sep ०५, २०१९ १२:५७ Asia/Kolkata
  • अमरीकी दूतावास के निकट काबुल में भीषण विस्फोट, 10 हताहत 40 ज़ख़्मी

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में अमरीकी दूतावास के निकट भीषण विस्फोट हुआ है।

गुरूवार की सुबह यह विस्फोट उस स्थान पर हुआ जहां से नैटो का मुख्यालय भी निकट है।विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पहले आग का गोला दिखाई दिया फिर वहां पर धुंए के बादल छा गए।  जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है उस ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है।  समाचार लिखे जाने तक इस विस्फोट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी थी किंतु सूत्रों का कहना है कि इसमें कम से कम 10 लोग हताहत और 40 अन्य घायल हुए हैं।  विस्फोट की ज़िम्मेदारी भी किसी ने अभी नहीं ली है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले सोमवार की रात को भी काबुल के आवासीय क्षेत्र में कार बम विस्फोट हुआ था जिमसें 20 लोग मारे गए थे जबकि 120 लोग घायल हुए थे।  मृतकों में अधिकतर आम नागरिक थे।  उस बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी तालेबान ने स्वीकार की थी।

टैग्स