अमरीका, 36 साल बाद निर्दोष साबित हुए तो हुई रिहाई
(last modified Wed, 27 Nov 2019 08:06:58 GMT )
Nov २७, २०१९ १३:३६ Asia/Kolkata
  • अमरीका, 36 साल बाद निर्दोष साबित हुए तो हुई रिहाई

अमरीका में 3 अश्वेत नागरिकों को 36 साल बाद हत्या के आरोप से बरी करके जेल से रिहा कर दिया गया है।

न्यूयार्क टाइम्ज़ ने लिखा है कि सन 1983 में इन तीनों अश्वेतों को एक 14 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया था लेकिन अब 36 साल बाद अमरीका के एटार्नी जनरल ने स्वीकार किया है कि यह तीनों निर्दोष हैं और हत्याारा कोई और है। 

इन तीनों की आयु 50 के लगभग है और उन्होंने अपनी आयु के 36 वर्ष जेल की सलाखों के पीछे गुज़ार दिये। 

बरी होने वाले इन तीनों अमरीकियों ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि उन्होंने हमेशा कहा कि वह निर्दोष हैं लेकिन  किसी भी अदालत ने उनकी बात नहीं सुनी। 

न्यूयार्क टाइम्ज़ ने बताया है कि सन 2018 में भी एक अन्य निर्दोष अश्वेत अमरीकी को 23 साल जेल में गुज़ारने के बाद निर्दोशष बता कर बरी कर दिया गया था। उस पर दो लोगों की हत्या का आरोप था। 

अमरीका में सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अश्वेतों के साथ भेदभाव सरकारी स्तर पर व्यापक रूप से होता है। (Q.A.)

टैग्स