आतंकी हमले के बाद काबुल में मिली विस्फोटक पदार्थ से भरी कार
(last modified Tue, 11 Feb 2020 13:18:01 GMT )
Feb ११, २०२० १८:४८ Asia/Kolkata
  • आतंकी हमले के बाद काबुल में मिली विस्फोटक पदार्थ से भरी कार

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी हमले के बाद विस्फोटक पदार्थ से भरी एक कार बरामद की गई है।

अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने बताया है कि राजधानी काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थों से भरी एक कार बरामद हुई है।

गृहमंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि काबुल में हुए आतंकवादी हमले के स्थान के निकट विस्फोटक पदार्थों से भरा एक वाहन मिला है।  उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने विस्फोटक पदार्थों से भरे वाहन को अपने नियंत्रण में लेकर उसे निषक्रय कर दिया है।

ज्ञात रहे कि मंगलवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कैडिट कालेज के बाहर एक आत्मघाती आतंकवादी ने उस समय ख़ुद को विस्फोट से उड़ा दिया जब छात्र वहां जा रहे थे।  इस आतंकवादी कार्यवाही में 6 लोग मारे गए जिनमे 4 सैनिक शामिल हैं।अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने इसका ज़िम्मेदार तालेबान को ठहराया है हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।  इसी कैडिट कालेजे पर इससे पहले हुए हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की थी।

टैग्स