तुर्की के राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे
(last modified Fri, 14 Feb 2020 05:12:18 GMT )
Feb १४, २०२० १०:४२ Asia/Kolkata
  • तुर्की के राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे

नूर ख़ान एअरबेस से तुर्की के राष्ट्रपति की गाड़ी को स्वयं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चलाकर प्रधानमंत्री हाउस ले गये

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान पहुंच गये हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नूर ख़ान एअरबेस पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान और उनकी पत्नी आमिना अर्दोग़ान का स्वागत किया।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेन्सी अनातोली से बात करते हुए पाकिस्तान में तुर्की के राजदूत ने कहा था कि राष्ट्रपति रजब तय्यब का इस्लामाबाद दौरा एतिहासिक दौरा है और वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम होगा।

तुर्की के राष्ट्रपति पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन भी गये जहां इस देश के उनके समकक्ष डाक्टर आरिफ अलवी ने उनका स्वागत किया।

पाकिस्तान और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों ने इस बात पर सहमति की है कि इस्लामोफोबिया सहित इस्लामी जगत को जिन चुनौतियों का सामना है उनका मुकाबला पाकिस्तान और तुर्की को मिल कर करना चाहिये।

इसी प्रकार तुर्की और पाकिस्तान के बीच कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान आज 14 फरवरी को पाकिस्तान की संसद को भी संबोधित करेंगे।

ज्ञात रहे कि नूर ख़ान एअरबेस से तुर्की के राष्ट्रपति की गाड़ी को स्वयं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चलाकर प्रधानमंत्री हाउस ले गये।

इससे पहले जब सऊदी अरब के क्राउंन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे तब भी इमरान खान ने उनकी गाड़ी चलाई थी। MM

 

टैग्स