तालेबान और अमरीका के बीच समझौता बहुत अस्पष्टः अशरफ़ ग़नी
(last modified Sat, 07 Mar 2020 09:57:29 GMT )
Mar ०७, २०२० १५:२७ Asia/Kolkata
  • तालेबान और अमरीका के बीच समझौता बहुत अस्पष्टः अशरफ़ ग़नी

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने अमरीका तथा तालेबान के बीच समझौते को बहुत अस्पष्ट बताया है।

मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने कहा है कि हाल ही में तालेबान और अमरीका के बीच जो समझौता हुआ है वह अब भी अस्पष्ट है।  उन्होंने शनिवार को काबुल में एक समारोह में कहा कि इस समझौते में कुछ एसी अस्पष्ट बातें हैं जिनका लागू किया जाना बहुत सख़्त है।  अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार, तालेबान के बंदियों को आगे भी बंदी बनाने के पक्ष में नहीं है किंतु तालेबान की स्वतंत्रता से पहले यह अवश्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वे युद्ध के मोर्चों पर नहीं जाएंगे।

अशरफ़ ग़नी का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता, युद्ध की इच्छुक नहीं है बल्कि वह चाहती है कि देश में पिछले 40 वर्षों से जारी हिंसा समाप्त हो।  उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की संसद को विश्वास दिलाया कि तालेबान और अमरीका के बीच हुए समझौते में होने वाली हर प्रगति से वे संसद को अवगत करवाएंगे।

ज्ञात रहे कि लगभग दो वर्षों तक चली ग्यारह चरणों की वार्ता के बाद 29 फरवरी 2020 को क़तर की राजधानी दोहा में अमरीका और तालेबान के बीच एक समझौता हुआ था जिसके आधार पर अमरीका की ओर से वचन दिया गया है कि अगले 14 महीनों के भीतर अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिक निकाल लिए जाएंगे।

टैग्स