अफ़ग़ानिस्तान, अशरफ़ ग़नी और अब्दुल्लाह के बीच समझौते का हमले के साथ स्वागत
(last modified Sun, 17 May 2020 23:00:07 GMT )
May १८, २०२० ०४:३० Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान, अशरफ़ ग़नी और अब्दुल्लाह के बीच समझौते का हमले के साथ स्वागत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों का क्रम जारी है।

काबुल से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता तारिक़ अरीन ने घोषणा की है कि अज्ञात सशस्त्र लोगों ने रविवार की सुबह काबुल शहर के 12वें सुरक्षा ज़ोन में एक सैन्य वाहन पर फ़ायरिंग करके एक सैनिक को हताहत और एक को घायल कर दिया।

अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

दूसरी ओर पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के ख़ूस्त प्रांत के मेडिकल इन्चार्ज ने घोषणा की है कि इस प्रांत में निरंतर दो धमाके हुए हैं। इन आतंकी हमलों में ख़ोस्त के डिप्टी मेडिकल इन्चार्ज सहित छह अफ़ग़ान नागरिक हताहत हो गये।

फ़ारियाब प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अब्दुल करीम यूरिश ने कहा कि प्रांत के क़ैसार ज़िले पर तालेबान के राकेट हमले में एक जवान लड़की हताहत और छह लोग घायल हो गये।

तालेबान-अमरीका शांति समझौते और अफ़ग़ान सरकार के साथ तालेबान की वार्ता शुरु होने के बावजूद हालिया महीनों में तालेबान के हमले तेज़ हतो गये हैं जबकि अमरीका का दावा थाव कि तालेबान के साथ समझौते के बाद हमलों का क्रम बंद हो जाएगा।  (AK)

टैग्स