अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष ने जॉर्ज फ़्लॉयड को बताया शहीद
(last modified Thu, 11 Jun 2020 04:37:52 GMT )
Jun ११, २०२० १०:०७ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष ने जॉर्ज फ़्लॉयड को बताया शहीद

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि नस्लीय भेदभाव के कारण जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या की गई है इसलिए मेरा मानना है कि वह एक शहीद हैं।

फ़ार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने एमएसएनबीसी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि जॉर्ज फ़्लॉयड की शहादत इस बात का कारण बनी कि शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करने वालों ने अमेरिका में परिवर्तन के नारे लगाए हैं, जबकि यह ऐसा समय है कि अमेरिका को प्रगति करने के लिए बदलाव की ज़रूरत है। बता दें कि अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की श्वेत अमेरिकी पुलिस अधिकारी के हाथों हुई निर्मम हत्या के बाद, इस देश में आए दिन जातीय अल्पसंख्यको और अश्वेतों के साथ होने वाली घटनाओं के ख़िलाफ़ पूरे अमेरिका में विरोध-प्रदर्शनों का तूफ़ान आ गया है। अमेरिकी पुलिस प्रदर्शनों का दमन करने के उद्देश्य से प्रदर्शनकारियों को गाड़ियों से कुचलने और उनपर सीधे तौर पर गोलबारी करने जैसे अमानवीय कार्यों को अंजाम दे रही है।

इस बीच अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि अमरीका में नस्लवाद न केवल क़ानून लागू करने के क्षेत्र में बल्कि व्यवस्थित ढंग से पूरे देश में हर जगह मौजूद है। जो बाइडन ने सीबीएस टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि अमरीका में नस्लपरस्ती क़ानून लागू करने के भाग में तो है ही, बल्कि वह इससे आगे बढ़ कर घरों में, शिक्षा में और हर जगह मौजूद है। बता दें कि जो बाइडन ने पिछले दिनों जॉर्ज फ़्लॉयड के परिजनों से भी मुलाक़ात की थी। जानकारों का कहना है कि जो बाइडन द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ मुलाक़ात और ट्रम्प प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ की गई कड़ी आलोचना से पता चला है कि बाइडन 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नस्लवाद विरोधी लहर का फ़ायदा उठाना चाहते हैं। (RZ)

 

टैग्स