भारत को घेरने की तैयारी, नेपाल के बाद अब बांग्लादेश पर भी चीन ने रखा हाथ
(last modified Sat, 20 Jun 2020 15:47:47 GMT )
Jun २०, २०२० २१:१७ Asia/Kolkata
  • भारत को घेरने की तैयारी, नेपाल के बाद अब बांग्लादेश पर भी चीन ने रखा हाथ

चीन ने बांग्लादेश के लिए 5 हज़ार से अधिक उत्पादों पर 97 प्रतिशत तक टैरिफ़ ख़त्म करने की घोषणा की है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा कि मत्स्य और चमड़ा समेत 5161 उत्पादों पर चीन टैरिफ़ में 97 प्रतिशत की छूट देगा।

चीन के टैरिफ़ छूट की घोषणा का बांग्लादेश ने स्वागत किया है। बांग्ला देश के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि चीनी वित्त मंत्रालय की ओर से 16 जून जून को एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश के 5161 उत्पादों को 97 प्रतिशत टैरिफ़ फ़्री कर दिया गया है।

ज्ञात रहे कि मई के महीने में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शैख़ हसीना वाजिद ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद चीन से अपील की थी कि वह निर्यात किए जाने वाले उत्पादों पर टैक्स की छूट दे। बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ सूचना अधिकारी मुहम्मद तौहिदुल इस्लाम ने यह जानकारी दी है। (AK)

टैग्स