600 तालेबान क़ैदियों को आज़ाद करने में सरकार क्यों कर रही है आनाकानी, क्या यही वे क़ैदी हैं जिन्होंने...
(last modified Mon, 13 Jul 2020 14:48:35 GMT )
Jul १३, २०२० २०:१८ Asia/Kolkata
  • 600 तालेबान क़ैदियों को आज़ाद करने में सरकार क्यों कर रही है आनाकानी, क्या यही वे क़ैदी हैं जिन्होंने...

अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि अब तक तालेबान के 4199 क़ैदियों को स्वतंत्र किया जा चुका है।

अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा है कि पिछले दिनों तालेबान के 180 क़ैदियों को आज़ाद किया गया है जिसके बाद तालेबान के स्वतंत्र होने वाले क़ैदियों की कुल संख्या 4199 हो गयी है।

अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने तालेबान पर सरकार के क़ैदियों को स्वतंत्र करने के वचनों पर अमल करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस गुट ने न केवल अब तक 1 हज़ार क़ैदियों को स्वतंत्र नहीं किया किया है बल्कि अफ़ग़ान जनता और सुरक्षाकर्मियों की हत्या जारी रखे हुए है।

अफ़ग़ान सरकार ने अभी हाल ही में तालेबान क़ैदियों की स्वतंत्र के बारे में अपने दृष्टिकोण की घोषणा करते हुए कहा था कि वह तालेबान के 592 क़ैदियों को अपराध करने के कारण स्वतंत्र नहीं करेगी और सरकार ने उनकी जगह नई सूची जारी करने की मांग की थी।

इन क़ैदियों की स्वतंत्रता अफ़ग़ान सरकार और तालेबान के बीच युद्ध विराम और शांति की स्थापना की एक अहम पूर्व शर्त है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स