अशरफ़ ग़नी का ग़ज़नी शहर में राकेटों से हुआ स्वागत, बाल बाल बचे, 100 मीटर की दूरी पर गिरा था राकेट
(last modified Thu, 16 Jul 2020 14:40:21 GMT )
Jul १६, २०२० २०:१० Asia/Kolkata
  • अशरफ़ ग़नी का ग़ज़नी शहर में राकेटों से हुआ स्वागत, बाल बाल बचे, 100 मीटर की दूरी पर गिरा था राकेट

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के ग़ज़नी शहर के दौरे के अवसर पर राकेटों से हमला किया गया।

काबुल से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ग़ज़नी शहर पर होने वाले इस हमले में तीन आम नागरिक घायल हो गये।

रिपोर्ट के अनुसार एक राकेट उस स्थान से केवल 100 मीटर की दूरी पर गिरा जहां राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी मौजूद थे।

अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है किन्तु इस प्रकार के हमले तालेबान की ओर से ही किए जाते हैं।

ग़ज़नी, अफ़ग़ानिस्तान का एक असुरक्षित और अशांत प्रांत है जहां तालेबान और सुरक्षाकर्मियों के बीच अधिकतर झड़पें होती रहती हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स