नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप
(last modified Mon, 20 Jul 2020 09:07:35 GMT )
Jul २०, २०२० १४:३७ Asia/Kolkata
  • नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत पर उनकी सरकार गिराने का षड्यंत्र करने का गंभीर आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल और भारत में लगातार बढ़ते तनाव के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को एलान किया कि, नई दिल्ली ख़ुफ़िया तरीक़े से ऐसी बहुत सी साज़िशें रच रही है जिससे मेरी क़ानूनी सरकार को गिरा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के यह ख़्वाब कभी पूरे नहीं होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि, भारतीय मीडिया और इस देश के सत्ताधारी दल के नेता खुले तौर पर नेपाल की विपक्षी पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं ताकि हमारी सरकार पर दबाव बना सकें।

उल्लेखनीय है कि नेपाल और भारत के मध्य उस समय तनाव पैदा हो गया था जब नेपाल ने अपने देश का एक नया नक़्शा दुनिया के सामने पेश किया था। जिस नक़्शे में नेपाल ने उन क्षेत्रों को भी शामिल किया है जिसपर भारत अपना दावा पेश करता है। वहीं नेपाल ने दावा किया है कि नक़्शे में दिखाएगा गए सभी इलाक़े नेपाल के ही हैं और भारत बिना किसी सबूत के इन इलाक़ों पर अपना दावा पेश कर रहा है और वर्षों से इन इलाक़ों पर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से क़ब्ज़ा किए हुए है। (RZ)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 

टैग्स