अमरीका, वाशिंग्टन डीसी में भारी हथियारों से फ़ायरिंग
अमरीकी राजधानी वाशिंग्टन डीसी में होने वाली फ़ायरिंग में एक व्यक्ति हताहत और लगभग 10 अन्य घायल हो गये।
वाशिंग्टन पोस्ट ने अमरीकी पुलिस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि पश्चिमोत्तरी वाशिंग्टन डीसी की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर तीन सशस्त्र हमलावरों ने फ़ायरिंग करके कम से कम एक व्यक्ति को हताहत और लगभग 10 अन्य को घायल कर दिया।
वाशिंग्टन डीसी पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह टारगेट किलिंग की घटना है और पुलिस सशस्त्र लोगों को तलाश कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार दो हमलावर भारी हथियारों से लैस थे और तीसरा व्यक्ति हल्के हथियार प्रयोग कर रहा था।
यह इस क्षेत्र में पिछले महीने से लेकर अब तक की सबसे ताज़ा फ़ायरिंग है।
कुछ सूत्रों का कहना है कि फ़ायरिंग की घटना में अमरीका का एक एटार्नी जनरल मारा गया है।
पिछले महीने इस क्षेत्र में होने वाली फ़ायरिंग की घटना में कम से कम 23 लोग हताहत हुए थे।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अमरीका में लोगों के पास लगभग 270 से 300 मिलियन तक हथियार हैं अर्थात हर अमरीकी के पास एक हथियार मौजूद है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!