पाकिस्तान ने भारतीय जासूस को क्षमा देने के दावे को ख़ारिज किया
(last modified Sat, 25 Jul 2020 13:12:49 GMT )
Jul २५, २०२० १८:४२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान ने भारतीय जासूस को क्षमा देने के दावे को ख़ारिज किया

पाकिस्तान की सरकार ने विपक्ष के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है कि इस्लामाबाद ने भारत के जासूस कुलभूषण जाधव को क्षमा कर दिया है।

पाकिस्तान के क़ानून मंत्री ने विपक्ष के इस आरोप को निराधार बताया है कि जेल में बंद भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को राहत दी जा रही है। फ़ोरोग़ नसीम ने संसद में कहा कि हम जाधव को न तो किसी तरह की राहत दे रहे हैं और न ऐसा कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि हमने कॉन्स्युलर एक्सेस देकर भारत के हाथ से एक हथियार छीन लिया है। उन्होंने कहा कि जाधव को राहत या इस मामले में फिर से विचार करने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में वही किया जो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) ने कहा था।

 

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके जाधव को वकील मुहैया कराने की मंज़ूरी मांगी थी। विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इसका विरोध करते हुए संसद में यह मसला उठाया था। भुट्टो ने कहा कि सरकार जाधव को राहत दे रही है और उसके मामले पर फिर से विचार किया जा रहा है। पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ का जासूस है जबकि भारत कुलभूषण को कारोबारी बताता है। पाकिस्तान का कहना है कि जाधव को सन 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ़्तार किया गया है जबकि भारत कहता है कि जाधव को ईरान से अपहृत करके लाया गया।

 

सन 2017 में पाकिस्तानी की सैनिक अदालत ने जाधव को फांसी की सज़ा सुनाई। भारत ने इसके ख़िलाफ़ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में याचिका दायर की थी जहां मृत्युदंड पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई और पाकिस्तान से जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देने के लिए कहा गया। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स