Aug ०३, २०२० १७:११ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान, जलालाबाद की जेल पर दाइश का हमला, 29 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में जेल पर दाइश के हमले में अब तक कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 घायल हो गए हैं।

एएफ़पी की एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि अफ़ग़ान जेल पर किए गये हमले के दौरान सुरक्षा बलों और दाइश के आतंकियों के बीच फ़ायरिंग के आदान प्रदान में कम से कम 2ा लोग मारे गये जिनमें सुरक्षाकर्मी, क़ैदी व आम नागरिक शामिल हैं जबकि तीन आतंकी भी मारे गए हैं।। पूर्वी शहर जलालाबाद की जेल पर पिछले दिन होने वाले हमले के बाद से लड़ाई का क्रम जारी है।

इस संबंध में नंगरहार अस्पताल के प्रवक्ता ज़हीर अदील ने एएफ़पी को बताया कि सुरक्षाकर्मियों सहित 29 लोग मारे गये जबकि 7 आतंकियों को भी मार गिराया गया। उन्होंने मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका व्यक्त की है क्योंकि 40 से अधिक घायलों की स्थिति चिंताजनक है।

ज्ञात रहे कि इस हमले ने ईदुल अज़हा के अवसर पर सुरक्षा बलों और तालेबान के बीच होने वाले युद्ध विराम के सुकून को ख़त्म कर दिया। यद्यपि यह युद्ध विराम रविवार को समाप्त हो गया था किन्तु काबुल सरकार को आशा थी कि इसमें विस्तार हो सकता है।

उधर दाइश की न्यूज़ एजेन्सी आमाक़ ने घोषणा की है कि जेल पर हमले के पीछे उसके लड़ाके हैं। दूसरी ओर एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हमले के समय जेल में 1700 से अधिक क़ैदी मौजूद थे जिसमें से अधिकतर तालेबान और दाइश के लड़ाके थे। नंगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह ख़ूगियानी ने बताया कि हमले के दौरान फ़रार होने वाले लगभग 700 क़ैदियों को दोबारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। उनका कहना था कि लड़ाई जारी है क्योंकि सशस्त्र लोग जेल के अंदर और बाहर मौजूद हैं।

हमला उस समय शुरू हुआ जब दाइश के आत्मघाती बमबार ने विस्फोटक पदार्थ से भरी गाड़ी जलालाबाद जेल के भीतरी रास्ते से टकरा दी, उसके बाद दाइश के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गयीं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स