काबुल में एक भयानक साज़िश नाकाम, आशूरा के दिन अज़ादारों पर आतंकी हमले का इरादा था
(last modified Thu, 27 Aug 2020 16:23:27 GMT )
Aug २७, २०२० २१:५३ Asia/Kolkata
  • काबुल में एक भयानक साज़िश नाकाम, आशूरा के दिन अज़ादारों पर आतंकी हमले का इरादा था

अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने काबुल में आतंकियों की एक टीम को गिरफ़्तार कर लिया है जो आशूरा के दिन हुसैनी अज़ादारों पर हमला करनी साज़िश तैयार कर चुके थे।

अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने बताया है कि पुलिस के विशेष बल ने एक आतंकी गुट को गिरफ़्तार किया है जो काबुल में शिया समुदाय के लोगों पर आशूरा के दिन उस समय हमला करने का इरादा रखता था जब वे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का शोक मना रहे हों। मंत्रालय ने बताया है कि इन आतंकियों को बुधवार की रात काबुल से गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार किए जाने वाले आतंकियों की संख्या 9 है जिनमें से महिला भी शामिल है। अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने बताया है कि ये आतंकी काबुल के कोता संगी इलाक़े में अज़ादारों पर हमला करना चाहते थे।

 

पुलिस को इन आतंकियों के पास से दो विस्फोटक जैकेट्स और 6 बम मिले हैं। अफ़ग़ान गृहमंत्रालय ने बताया है कि पुलिस के विशेष बल ने काबुल के एक अन्य इलाक़े से पांच  आतंकियों की एक अन्य टीम को भी गिरफ़्तार किया है। मंत्रालय का कहना है कि आशूरा के अवसर पर सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए गए हैं और आतंकियों को इस अवसर पर कार्यवाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। काबुल में मुहर्रम महीने के पहले दस दिनों में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी के कार्यक्रम परंपरागत ढंग से जारी हैं। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!

टैग्स