अफ़़ग़ान राष्ट्रपति का तालेबान को खुला संदेश, ख़ून बहाकर लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते
(last modified Sun, 04 Oct 2020 15:06:12 GMT )
Oct ०४, २०२० २०:३६ Asia/Kolkata
  • अफ़़ग़ान राष्ट्रपति का तालेबान को खुला संदेश, ख़ून बहाकर लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने तालेबान की ओर से तनाव और युद्ध जारी रखने की आलोचना करते हुए कहा कि शांति और विकास, अफ़ग़ान जनता की प्राथमिकता में है।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा कि तालेबान के लिए हमारा संदेश यह है कि वह हिंसा द्वारा अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते और अगर वह इसे जारी रखें तो जनता उन पर विश्वास नहीं करेगी।

अशरफ़ ग़नी ने क़तर वार्ता में तालेबान के साथ शांति की स्थापना के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इसके बावजूद तालेबान ने वार्ता को सफल बनाने की गंभीर कोशिश नहीं की है।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालेबान को संबोधित करते हुए कहा कि तुम लोग दूसरों के घर में बंदी हो, आओ ताकि देश के भविष्य के बारे में बात करें, इस्लाम हमारे ख़ून में शामिल है और अफ़ग़ान राष्ट्र शांति और प्रगति चाहता है। अशरफ़ ग़नी ने कहा कि हम 40 वर्षीय संकट को जड़ सक ख़त्म करना चाहते हैं, शांति के लिए, कार्यक्रम, संकल्प और इरादा रखते हैं और पूरी गंभीरता से रक्तपात बंद करना चाहते हैं।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ान सरकार और तालेबान के बीच शांति वार्ता क़तर की राजधानी दोहा में 12 सितम्बर से शुरु हुई है जो निरंतर जारी है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स