Oct ०७, २०२० ११:०४ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के बयान के ख़िलाफ़ फ़ेसबुक व ट्वीटर का एक्शन, ग़लत जानकारी वाले पोस्ट की श्रेणी में रखा

फ़ेसबुक और ट्विटर ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से मंगलवार को किए गए उस ट्वीट के ख़िलाफ़ ऐक्शन लिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कोरोना, फ़्लू जैसा ही है।

सोशल मीडिया कंपनियों कोरोना वायरस के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बयान को ग़लत जानकारियों वाली पोस्ट की श्रेणी में डाल दिया है। फ़ेसबुक ने उनकी इस पोस्ट को हटा दिया है जबकि ट्वीटर इस पर वॉर्निंग लेबल लगा दिया है। फ़ेसबुक के एक प्रवक्ता एंडी स्टोन ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 की गंभीरता को लेकर ट्रम्प की एक ग़लत जानकारी को हमने हटा दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी की तरफ़ से, जो राजनीतिज्ञों को थर्ड पार्टी फ़ैक्ट चैकिंग से छूट देती है, अमरीकी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ एक्शन की मिसाल इससे पहले नहीं मिलती।

 

ट्विटर ने भी ट्रम्प के इसी तरह के एक ट्वीट पर वॉर्निंग लेबल लगा दिया है और कहा है कि इस ट्वीट ने कोविड-19 पर ग़लत जानकारी देकर नियमों का उल्लंघन किया है। ट्रम्प ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि फ़्लू, कोविड-19 से ज़्यादा घातक है। उन्होंने यह ट्वीट मंगलवार को वाॅल्टर रीड सैन्य अस्पताल से निकलने के कुछ ही देर बाद किया था। फ़ेसबुक ने पहली बार अगस्त में कोरोना वायरस को लेकर ट्रम्प की एक पोस्ट को हटा दिया था। उस पोस्ट में एक वीडियो साझा किया गया था जिसमें कहा गया था कि बच्चे कोविड-19 के प्रति लगभग पूरी तरह सुरक्षित हैं। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स