कराची, एक बड़े सुन्नी धर्मगुरू की टार्गेट किलिंग
(last modified Sun, 11 Oct 2020 04:01:08 GMT )
Oct ११, २०२० ०९:३१ Asia/Kolkata
  • कराची, एक बड़े सुन्नी धर्मगुरू की टार्गेट किलिंग

पाकिस्तान की पुलिस ने बताया है कि कराची के जामेआ फ़ारू़क़िया मदरसे के प्रमुख की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।

पाकिस्तानी मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया है कि मौलाना आदिल ख़ान कराची की शाह फ़ैसल काॅलोनी में मिठाई ख़रीदने के लिए रुके थे और अभी वह अपनी कार में बैठे ही हुए थे कि कुछ अज्ञात बंदूक़धारी उन पर अंधाधुंध फ़ायरिंग करके फ़रार हो गए। कराची की पुलिस का कहना है किइस हमले में मौलाना आदिल ख़ान के अलावा उनका ड्राइवर भी मारा गया है। हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। मौलाना आदिल ख़ान ने भारत के देवबंद और मलेशिया में शिक्षा हासिल की थी।

 

सिंध प्रांत के मुख्य मंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना का नोटिस लेते हुए आईजी पुलिस को मौलाना आदिल ख़ान के हत्यारों को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग शहर की शांति को तबाह करना चाहते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मौलाना आदिल ख़ान की टार्गेट किलिंग की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि सरकार जानती है और उन्होंने ख़ुद कई बार टीवी पर यह बात कही है कि पिछले तीन महीने से भारत की ओर से शिया-सुन्नी दंगे कराने के लिए उनके धर्मगुरुओं की हत्या की कोशिश की जा रही है ताकि पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो जाएं। (HN)

 

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स