चीन ने मारी पलटी, भारत से कहा पहले सीमा से सेना हटाओ फिर...
(last modified Sat, 14 Nov 2020 08:56:10 GMT )
Nov १४, २०२० १४:२६ Asia/Kolkata
  • चीन ने मारी पलटी, भारत से कहा पहले सीमा से सेना हटाओ फिर...

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख़ में जारी सीमा विवाद के बीच चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि यह मामला फिर से उलझ सकता है।

चीनी समाचार पत्र का कहना है कि पूर्वी लद्दाख़ से पहले भारत अपने सैनिकों को हटाएगा। ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन और भारत के बीच सेना और हथियारों को पीछे हटाने पर सहमति हो गई है और दोनों ही देश जल्‍द ही पारस्परिक सिद्धांत के तहत बारी-बारी से सैनिकों को हटाने की योजना लागू करेंगे।

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने यह भी कहा कि सेना को हटाने की योजना के अनुसार संघर्ष वाले बिंदू से सबसे पहले भारत को अपनी सेना हटानी होगी और उसके बाद ही चीन अपनी सेना को पीछे हटाने पर विचार करेगा।

अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पीपुल्स के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत को सबसे पहले अपनी सेना को हटाना चाहिए, क्योंकि भारत ने अपनी सेना को सबसे पहले अवैध तरीके से पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर भेजा था। इसके बाद ही चीन उत्तरी छोर पर सेना हटाने पर विचार करेगा। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स