वॉशिंग्टन में ट्रम्प के समर्थक और उनके विरोधी आमने-सामने, हथियारों के साथ ट्रम्प समर्थक सड़कों पर, पूरे अमेरिका में अलर्ट
(last modified Sun, 15 Nov 2020 04:57:01 GMT )
Nov १५, २०२० १०:२७ Asia/Kolkata
  • वॉशिंग्टन में ट्रम्प के समर्थक और उनके विरोधी आमने-सामने, हथियारों के साथ ट्रम्प समर्थक सड़कों पर, पूरे अमेरिका में अलर्ट

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति के कट्टरपंथी समर्थकों ने वॉशिंग्टन डीसी में रैली आरंभ कर दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के नस्लवादी और कट्टरपंथी समर्थकों ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के ख़िलाफ़ अपना विरोध जताने के लिए वॉशिंग्टन डीसी में रैली आरंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, वॉशिंग्टन में एकत्रित हुए ट्रम्प समर्थकों में ऐसी लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है जो हथियारों से लैस हैं। अमेरिका के कोने-कोने से कई नस्लवाद समर्थक सशस्त्र गुट भी वॉशिंग्टन पहुंचे हैं। ट्रम्प समर्थकों की इस रैली को लेकर अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पैर फूले हुए हैं। माना जा रहा है कि अगर इन्हें समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो अमेरिका की सड़कें युद्ध के मैदान में परिवर्तित हो जाएंगी।

वहीं ट्रम्प के नस्लवादी एवं कट्टरपंथी समर्थकों की रैली के जवाब में नागरिक अधिकारों, नस्लवादी विरोधी संगठनों और अश्वेत अमेरिकी नागरिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के लोग भी वॉशिंग्टन डीसी में एकत्रित हो रहे हैं। वहीं डोनल्ड ट्रम्प ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए अपने समर्थकों कहा है कि, वह चुनावी नतीजों के विरोध में होने वाली रैली में भाग लेने की पूरी कोशिश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के 2020 राष्ट्रपति चुनाव को हुए 10 दिनों का समय बीत रहा है, इस बीच वहां अभी भी वोटों की गिनती जारी है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, अबतक के चुनावी नतीजों के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन, 306 इलेक्ट्रोल वोट प्राप्त करके अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। जो बाइडेन ने जॉर्जिया में भी अपनी जीत दर्ज कर ली है। वहीं अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और उनके समर्थकों का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव में धांधली की है और वोटों में उलट फेर करके चुनाव परिणाम जो बाइडेन के पक्ष में कर दिए हैं। (RZ)

 

टैग्स