Dec ०५, २०२० १५:०५ Asia/Kolkata
  • कराबाख़ संकट की जलती आग में अब फ़्रांस ने डाला तेल...एक देश के रूप में मान्यता देने का बिल पास...आज़रबाइन-आर्मीनिया शांति समझौते के बाद क्या पलटा खाएंगे हालात?

आर्मीनिया और आज़रबाइजान के बीच कराबाख़ संकट को लेकर जंग छिड़ जाने के बाद संघर्ष विराम का समझौता हुआ जिस पर आज़रबाइजान में विजय का जश्न मनाया गया मगर आर्मीनिया में आक्रोश और निराशा का माहौल छाया रहा अलबत्ता लड़ाई रुक गई।

इस बीच एक नई घटना यह हुई है कि फ़्रांस की संसद में एक बिल पास किया गया जिसमें कराबाख़ को एक स्वाधीन देश के रूप में मान्यता देने की स्वीकृति दी गई है।

प्रस्ताव ग़ैर बाध्यकारी है जो संसद के ऊपरी सदन से एक सप्ताह पहले ही पारित हो चुका है जबकि निचले सदन से भी इसे मंज़ूरी मिल गई है।

इस घटना के बाद आज़रबाइजान के विदेश मंत्रालय ने बाकू में फ़्रांस के राजदूत ज़ाकारी ग्रोस को तलब करके भारी आपत्ति जताई।

आज़रबाइजान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने फ़्रांसीसी राजदूत से कहा कि फ़्रांस की संसद में पास होने वाला बिल संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के विरुद्ध है साथ ही इससे अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और हेलसेन्की समझौते का भी हनन होता है।

विदेश मंत्रालय ने अलग से एक बयान में कहा कि हम फ़्रांस की संसद में पास होने वाले बिल का पुरज़ोर विरोध करते हैं।

आज़रबाइजान की सरकार ने यह मांग भी रखी है कि आर्मीनिया के साथ जारी विवाद में फ़्रांस को मध्यस्थ की भूमिका से हटा दिया जाए।

आज़रबाइजान और आर्मीनिया के बीच 9 नवम्बर को संघर्ष विराम का समझौता हुआ जिसके नतीजे में आर्मीनिया ने कराबाख़ के आसपास के 7 इलाक़े खो दिए जिन पर उसने 1990 के दशक में होने वाली लड़ाई में क़ब्ज़ा कर लिया था।

संघर्ष विराम के समझौते के बाद आर्मीनिया और आज़रबाइजान के सीमावर्ती इलाक़ों में लगभग 2000 रूसी सैनिक तैनात हो गए हैं।

स्रोतः अलजज़ीरा+एजेंसियां

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स