May २६, २०२४ १५:०८ Asia/Kolkata
  • ग़ज़ा की जनता के लिए इटली के लोगों का भरपूर समर्थन और फ़्रांस से फ़िलिस्तीनी समर्थक इमामे जुमा का निष्कासन/ इटली और फ़्रांस की कुछ घटनाओं पर एक नज़र
    ग़ज़ा की जनता के लिए इटली के लोगों का भरपूर समर्थन और फ़्रांस से फ़िलिस्तीनी समर्थक इमामे जुमा का निष्कासन/ इटली और फ़्रांस की कुछ घटनाओं पर एक नज़र

पार्सटुडे- फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के लिए इटली का समर्थन, इतालवी सरकार के क़र्ज़ के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की चेतावनी, फ़िलिस्तीन का समर्थन करने की वजह से फ़्रांस की एक मस्जिद के इमाम को नौकरी से निकालना, फ़्रांस की एक अदालत में तीन सीरियाई अधिकारियों को आजीवन कारावास की सज़ा और एक ईरानी कवि की कविताओं के अनुवाद का प्रकाशन, पिछले कुछ घंटों में इन दो यूरोपीय देशों की कुछ चुनिंदा ख़बरों में रहा है।  

फ़िलिस्तीनी जनता के लिए इटली का समर्थन

ईरान की यंग जर्नलिस्ट्स क्लब की समाचार एजेंसी के अनुसार, इटली के पूर्व सांसद "स्टेफ़ानो अपुज़ो" ने "ग़ज़ा में नरसंहार बंद करो" और अपनी बालकनी में फ़िलिस्तीनी झंडा लगाकर मज़लूम फ़िलिस्तीनी जनता के लिए अपने समर्थन का एलान किया।  

इटली की एक अभिनेत्री "यास्मीन ट्रिंका" ने फ्रांस में 77वें कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अपने कॉलर पर फ़िलिस्तीनी झंडे वाला ब्रोच पहनकर फ़िलिस्तीनी जनता से अपने समर्थन और एकजुटता का एलान किया।

वेटिकन में शहीद रईसी को श्रद्धांजलि

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान में हेलीकाप्टर दुर्घटना और इस दुर्घटना की वजह से ईरानी राष्ट्रपति और उनके साथियों को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए वेटिकन में ईरानी दूतावास के अल-मेहदी इस्लामी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इटली में आयोजित इस कार्यक्रम में ईरान के राजदूत मुहम्मद रज़ा सबूरी ने कहा: ईरान के स्वर्गीय राष्ट्रपति सैयद रईसी और विदेशमंत्री "हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, राष्ट्रपति पद और विदेश नीति के कार्यकारी प्रबंधक के रूप में, सर्वोच्च नेता के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सम्मान, दूरदर्शिता, मसलेहत और समझबूझ के सिद्धांतों पर चलते रहे इस्लामी, जेहादी और राष्ट्रीय संप्रभुता को मज़बूती प्रदान करते हुए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामी गणतंत्र ईरान की पोज़ीशन में सुधार करने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विकसित करने में सक्षम रहे।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इटली सरकार के कर्ज़ पर चेतावनी दी

तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इटली सरकार के क़र्ज़ को लेकर चेतावनी दी है।

इस बयान में इस देश की सरकार के कर्ज़ों से निपटने के लिए त्वरित और निर्णायक वित्तीय सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि 2024 में इटली का सार्वजनिक ऋण सकल घरेलू उत्पाद का 140 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।

फ़िलिस्तीन का समर्थन करने पर फ़्रांस में एक मस्जिद के इमाम को निकाल दिया गया

इक़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार, फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस्राईल का समर्थन करने के लिए बोर्डो शहर की अल-फ़ारूक़ मस्जिद के इमाम अब्दुलर्रहमान रिज़वान को निकाल दिया है।

इमामे जुमा पर लगाए गए आरोपों में फ़िलिस्तीनी जनता का समर्थन करना और तथाकथित इस्राईल विरोधी कार्यवाहियों में शामिल होना है।

फ्रांस की एक अदालत से तीन सीरियाई अधिकारियों को उम्रक़ैद की सज़ा

एएफ़पी के मुताबिक, पेरिस की एक अदालत ने शुक्रवार को तीन सीरियाई अधिकारियों को उम्रक़ैद की सजा सुनाई।

इस अदालत ने सीरियाई बास पार्टी के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख अली ममलूक, वायु सेना खुफिया कार्यालय के पूर्व प्रमुख जमील हसन और वायु सेना के वरिष्ठ ख़ुफ़िया अधिकारी अब्दुल सलाम महमूद पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है।

क्षेत्र में आतंकवादी गुटों और उपद्रवियों का मुक़ाबला करने में सीरियाई सेना की सफलताओं के बाद पेरिस और उसके पश्चिमी घटकों ने दमिश्क़ पर दबाव बढ़ाने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं।

फ़्रांस में "मोहम्मद शम्स लैंगरूदी" की कविताओं का प्रकाशन

इस्ना के अनुसार, समकालीन ईरानी कवि "मोहम्मद शम्स लंगरूदी" की कविताओं के दीवान का फ्रांसीसी अनुवाद फ्रांस में प्रकाशित हुआ था।

इस दीवान में आया है: "शम्स लंगरूदी" समकालीन ईरानी साहित्य की सबसे महत्वपूर्ण हस्तियों में हैं।

उनका जन्म कैस्पियन सागर के किनारे स्थित एक शहर में हुआ था और वर्तमान समय में वे तेहरान में रहते हैं। अब तक उनकी कविताओं और शेरों के 22 दीवान, दो उपन्यास और कई शोध पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

कीवर्ड्स: इटली और फ़िलिस्तीन, आयतुल्लाह रईसी कौन हैं?, इटली सरकार का क़र्ज़, फ़्रांस में इस्लामोफ़ोबिया, फ़्रांस और फ़िलिस्तीन (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स