कोरोना वायरस से एस्वातीनी के प्रधान मंत्री की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i93094-कोरोना_वायरस_से_एस्वातीनी_के_प्रधान_मंत्री_की_मौत
कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीक़ा के एक अस्पताल में भर्ती, एस्वातीनी (स्वाज़ीलैंड) के प्रधान मंत्री का निधन हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १४, २०२० १०:०७ Asia/Kolkata
  • कोरोना वायरस से एस्वातीनी के प्रधान मंत्री की मौत

कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीक़ा के एक अस्पताल में भर्ती, एस्वातीनी (स्वाज़ीलैंड) के प्रधान मंत्री का निधन हो गया है।

फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, एस्वातीनी की सरकार ने प्रधान मंत्री एम्ब्रोस दलामिनि की मौत की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है।

सरकारी बयान में कहा गया है कि 52 वर्षीय दलामिनि कोरोना पॉज़िटिव होने के दो हफ़्तों के बाद दिसम्बर की शुरूआत में अस्पताल में भर्ती हुए थे।

उप प्रधान मंत्री थेम्बा मासुकु ने बताया कि दक्षिण अफ़्रीक़ा के एक अस्पताल में रविवार की शाम उनकी मौत हो गई।

दलामिनि एक व्यवसायी थे और अक्तूबर 2018 में एस्वातीनी के प्रधान मंत्री बने थे।

विश्व भर में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से एस्वातीनी में 6,768 लोग कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं और अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है।

अफ़्रीक़ा के इस छोटे से देश की कुल आबादी 11 लाख 40 हज़ार है। msm