अफ़ग़ान सरकार की ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य पदार्थ की मदद, संसद कर रही है विरोध, वजह...
Dec २४, २०२० १५:१४ Asia/Kolkata
अफ़ग़ान सरकार ने देश में कोरोना वायरस की फैल रही दूसरी लहर के मद्देनज़र, ज़रूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य पदार्ष बांटने की योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत, जिसका नाम राष्ट्रीय दस्तरख़ान है, पहले चरण में 12 हज़ार अफ़ग़ान गावों में 18 लाख 60 हज़ार परिवारों को खाद्य पदार्थ की मदद दी जाएगी।