ट्रम्प को हटाने के लिए पेन्स के पास सिर्फ 24 घंटे... पेलोसी ने दी मोहलत
(last modified Mon, 11 Jan 2021 02:44:03 GMT )
Jan ११, २०२१ ०८:१४ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प को हटाने के लिए पेन्स के पास सिर्फ 24 घंटे... पेलोसी ने दी मोहलत

अमरीकी कांग्रेस की प्रमुख ने इस देश के उप राष्ट्रपति को 24 घंटे की मोहलत देते हुए उनसे मांग की है कि वह इस दौरान संविधान के 25वें संशोधन को प्रयोग करते हुए ट्रम्प को राष्ट्रपति पद से हटा दें।

नेन्सी पेलोसी ने अमरीका के स्थानीय समयानुसार रविवार की शाम को कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों के नाम एक पत्र में यह कहा है और चेतावनी दी है कि अगर पेन्स ने यह मांग स्वीकार नहीं की तो ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग  लाया जाएगा। 

अमरीकी संविधान का 25वां संशोधन उप राष्ट्रपति की अनुपस्थिति और  उप राष्ट्रपति के अधिकारों के बारे में है। 

इस संशोधन के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति की मृत्यु, अयोग्यता या अक्षमता की दशा में मंत्रिमंडल बहुमत से उप राष्ट्रपति को राष्ट्रपति बना सकता है। 

याद रहे अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों ने गत 6 जनवरी को इस देश के संसद भवन पर हमला करके उस पर क़ब्ज़ा कर लिया था। 

अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे अमरीकी इतिहास का सबसे काला दिन कहा। 

ट्रम्प के समर्थकों की इस कार्यवाही में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम 5 लोग मारे गये।Q.A.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स