दक्षिणी पेसिफ़िक महासागर में 7.7 का भूकंप, सुनामी की लहरें उठीं, लोगों को तटों से दूर रहने की चेतावनी
(last modified Wed, 10 Feb 2021 17:42:27 GMT )
Feb १०, २०२१ २३:१२ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी पेसिफ़िक महासागर में 7.7 का भूकंप, सुनामी की लहरें उठीं, लोगों को तटों से दूर रहने की चेतावनी

दक्षिणी पेसिफ़िक महासागर में 7.7 मैग्नीट्यूड के भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठी हैं।

आस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने ट्वीट के ज़रिए सुनामी की पुष्टि की है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिणी पेसिफ़िक में स्थानीय समयानुसार, गुरूवार तड़के भूकंप आया जिसके बाद लॉर्ड होवे द्वीप के लिए सुनामी के ख़तरे की चेतावनी जारी की गयी। यह द्वीप ऑस्ट्रेलिया के मुख्य भूभाग से 550 किलोमीटर पूरब में है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम बिभाग के मुताबिक़, दक्षिणी पेसिफ़िक में 7.7 तीव्रता के भूकंप से सुनामी की लहरें उठीं। इस भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर गहराई में था।

फ़िजी, न्यूज़ीलैंड और वनातू में सुनामी की लहरों के पहुंचने की संभावना है।

न्यूज़ीलैंड के राष्ट्रीय आपात विभाग ने बयान जारी करके तटवर्ती इलाक़ों में रहने वालों को समुद्र तट, बंदरगाहों, नदियों और खाड़ी से दूर रहने के लिए कहा है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स